दोस्तो स्वागत है आपका आज में आपको दुनिया की सबसे बड़ी मशीनों के बारे में कुछ जानकारी दूंगा जिससे जानकर आपको हैरानी होगी क्योंकि आज में आपको बताने जा रहा हूं कुछ एंसी मशीनों के बारे में जो इतनी बड़ी हैं कि उन्हें पूरा देखने कई लिए आपको लगभग 1 किलोमीटर तक चलना पड़ सकता है
चलो तोह फिर उल्टी गिनती सुरू करते हैं ।
10. विशाल यांत्रिक मकड़ी एल.ए. प्रिंसेस
Image source Google
यह 15 मीटर ऊंची एक यांत्रिक मकड़ी है जिसका वजन लगभग 37 टन है ओर इसे जापान की एक कंपनी जिसका नाम एल.ए. मशीन है। ओर इसे सर्वप्रथम सन 2008 में लिवरपूल इंग्लैंड में एक समारोह के दौरान दिखाया गया था।
यह 15 मीटर ऊंची एक यांत्रिक मकड़ी है जिसका वजन लगभग 37 टन है ओर इसे जापान की एक कंपनी जिसका नाम एल.ए. मशीन है। ओर इसे सर्वप्रथम सन 2008 में लिवरपूल इंग्लैंड में एक समारोह के दौरान दिखाया गया था।
09. विशाल डंपर ट्रक BelAZ 75710
Image source Google
यह कोई आम ट्रक नहीं है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक है। ओर इसे बनाया है BelAZ नाम की कम्पनी ने ओर इसे बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत आती है ओर इसका वजन 360 टन है ओर यह 450 टन तक बोझा ले जाने में सक्छम है ओर बात करे इसके इंजन के बारे में तोह इसमें 2 4600Hp के इंजन लगे हुए हैं जो इसे दमदार ताक़त देते हैं।
यह कोई आम ट्रक नहीं है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक है। ओर इसे बनाया है BelAZ नाम की कम्पनी ने ओर इसे बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत आती है ओर इसका वजन 360 टन है ओर यह 450 टन तक बोझा ले जाने में सक्छम है ओर बात करे इसके इंजन के बारे में तोह इसमें 2 4600Hp के इंजन लगे हुए हैं जो इसे दमदार ताक़त देते हैं।
08. विशाल हबाई जहाज Antonov An-225 Mriya
Image source Google
यह एक विशाल समान ढोने वाला हवाई जहाज है जिसे Soviet Union’s Antonov Design Bureau कम्पनी ने सन् 1980 में बनाया था। इसमें 6 टर्बोफैन इंजन लगे हुए है। यह दुनिया का सबसे लम्बा ओर सबसे भरी हवाई जहाज है इसका वजन 640 टन है। ओर यह बुरान अंतरिक्ष यान को ले अपने ऊपर ले जा सकता है।
यह एक विशाल समान ढोने वाला हवाई जहाज है जिसे Soviet Union’s Antonov Design Bureau कम्पनी ने सन् 1980 में बनाया था। इसमें 6 टर्बोफैन इंजन लगे हुए है। यह दुनिया का सबसे लम्बा ओर सबसे भरी हवाई जहाज है इसका वजन 640 टन है। ओर यह बुरान अंतरिक्ष यान को ले अपने ऊपर ले जा सकता है।
07. विशाल रेल गन Schwerer Gustav
Image source Google
यह दुनिया की सबसे बड़ी रेल गन है जो सन् 1930 में Krupp नाम की कम्पनी ने फ़्रेंच मगीनोट के किले को ढहाने के लिए बनाया था। ओर इस पूरी गन का वजन 1350 टन था। ओर इसकी गोली का बजन 7 टन था जो 47 किलोमीटर तक फायर कर सकती थी। ओर यह एक दिन मै सिर्फ 14 बार ही फायर कर सकती थी लेकिन कुछ समय बाद इसका उपयोग होना बंद हो गया क्योंकि दूस मन अशानी से रेलवे ट्रैक पर बॉम्ब लगाकर इसे डिस्ट्रॉय कर देते थै।
यह दुनिया की सबसे बड़ी रेल गन है जो सन् 1930 में Krupp नाम की कम्पनी ने फ़्रेंच मगीनोट के किले को ढहाने के लिए बनाया था। ओर इस पूरी गन का वजन 1350 टन था। ओर इसकी गोली का बजन 7 टन था जो 47 किलोमीटर तक फायर कर सकती थी। ओर यह एक दिन मै सिर्फ 14 बार ही फायर कर सकती थी लेकिन कुछ समय बाद इसका उपयोग होना बंद हो गया क्योंकि दूस मन अशानी से रेलवे ट्रैक पर बॉम्ब लगाकर इसे डिस्ट्रॉय कर देते थै।
06. Crawler – The Rocket Transporter
Image source Googleयह नासा के द्वारा रॉकेट ओर अंतरिक्ष यानो को लेजाने के काम आता है इसे रॉकवैल इंटरनेशनल कंपनी ने बनाया है। ओर इसका बहन 2721 टन है जो बड़े से बड़े यान लेजाने की छमता रखता है। ओर यह दुनिया की सबसे बड़ी मशीनों में से एक है।
05. विशाल सुरंग खोदने की मशीन BERTHA
Image source Googleयह एक सुरंग बनाने की मशीन है स्पेसिली Alaskan Way Viaduct Seattle Washington की सुरंग बनने के प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई थी।ओर बात करें इसके वजन के बारे में तोह इसमें 7 हजार टन वजन था।
04. सबसे बड़ा जहाज MSC Oscar
Image source Googleयह जहाज वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है अगर इसकी तुलना टाइटेनिक से करें तोह यह टाइटेनिक से दुगना बड़ा है ओर यह समान लेजाने के काम आता है ओर इसे Deowoo नाम की साउथ कोरिया की एक कंपनी ने बनाया है। ओर इससे बनने में लगभग 9 अरब रुपए का खर्चा आता है।
03. सबसे बड़ी खुदाई करने की मशीन Bagger 288
यह दुनिया की सबसे बड़ी खुदाई करने की मशीन है जो जर्मनी की Krupp नाम की एक कंपनी ने बनाया है यह एक दिन मै 240000 टन मिट्टी खोद सकती है। इस मशीन को चलने के लिए 16.56 मेगावॉट की सप्लाई की जरूरत पड़ती है। ओर यह 10 मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चल सकती है। ओर इसका वजन 13500 टन है।
02. सबसे बड़ा चलता फिरता पुल Overburden Conveyor Bridge F60
यह एक चलता फिरता पुल है जो जर्मनी में है यह दुनिया की सबसे बड़ी चलती फिरती मशीन है इसका वजन लगभग 13600 टन है ।
01. विशाल Hadron Collider
यह दुनिया सबसे बड़ी मशीन है जिसमें न्यूक्लियर एक्सपेरिमेंट होते हैं इसे यूरोप की एक ऑर्गनाइजेशन ने बनाया है जीमैन 100 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया है।
No comments:
Post a Comment